हिंदू नववर्ष आज अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें रामलला सिंहासन पर बैठे हुए देखे जाएंगे
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर,,शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य, करमा, राउत नाचा के साथ ढोल-ताशे, बैंड, डीजे, धुमाल, हनुमान जी की चलित झांकी, श्री श्याम दरबार और रामलला की विशेष झांकियाँ होंगी। निर्धारित योजना के अनुसार, सबसे पहले ऑर्केस्ट्रा चलेगा, जिसमें भगवान के भजनों का आनंद गायकों द्वारा दिया जाएगा।हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 का आरंभ आज है। सूर्योदय के साथ संस्कारधानी में इस दिन को खास बनाने हिंदू परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। सिंहासन पर रामलला होंगे। शोभायात्रा में प्रमुख झांकी प्रयागराज के हनुमान होंगे। साथ ही समाज प्रमुखों का सम्मान किया जाएगा।
सनातनी भाई-बहनों ने हिंदू नववर्ष को खास बना
ने के लिए एक से एक मैराथन बैठकें आयोजित की। नगर के सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों, भजन मंडलियों के सदस्य, पदाधिकारी और महिलाएं उपस्थित थे। नववर्ष की तैयारी को लेकर सभी ने एकजुटता का प्रयास किया। नववर्ष शोभायात्रा का नेतृत्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामजी की झांकी के रूप में रहेगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पुलिस ग्राउंड से संध्या चार बजे पूजा-अर्चना के पश्चात यह शोभायात्रा नगर में भ्रमण करते हुए संपन्न होगी। इस वर्ष शोभायात्रा अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रही है और इसे लेकर सभी उत्साहित हैं।
लोक नृत्य, करमा और राउत नाचा,शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य, करमा, राउत नाचा के साथ ढोल-ताशे, बैंड, डीजे, धुमाल, हनुमान जी की चलित झांकी, श्री श्याम दरबार और रामलला की विशेष झांकियाँ होंगी। तय योजना के अनुसार, सबसे पहले चलेगा ऑर्केस्ट्रा, जिसमें भगवान के भजनों का प्रस्तुतीकरण गायकों द्वारा होगा,,,

जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर *(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
