हादसे से नहीं पड़ा असर — 24 घंटे के भीतर फिर दौड़ने लगी आर्सेलर मित्तल के लाल जहर से भरी ओवरलोड हाइवा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजेंद्र सक्सेना, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा — जिले में ओवरलोड वाहनों के पहिए थमने का नाम नहीं ले रहे है ।रविवार को हुए हादसे के बाद भी संबंधित विभाग अपनी कुंभकर्णी नींद से नही जागा ।दरसल किरंदुल में स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी से रोजाना सैकड़ों ट्रक अवशिष्ट पदार्थ यानी लाल जहर को दंतेवाड़ा शहर के अलग अलग हिस्सों में मिट्टी के अंदर दफन किया जा रहा है । जिसे अलग अलग ठेकेदारों के द्वारा हाइवा के माध्यम से ले जाया जा रहा है । किरंदुल से दंतेवाड़ा वेस्ट मटेरियल ले जाने का काम सृष्टि इंटरप्राइजेस नाम की कंपनी को मिला है ।जो प्रति दिन सैकड़ों ट्रक वेस्ट को ले जाकर जिले के अलग अलग हिस्सों में डंप कर रही है पर इस कार्य में लगे वाहनों में लगातार ओवरलोड ले जाया जा रहा है इसी कार्य में लगी वाहन रविवार को बाइक सवारों के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गई थी । बताया जाता है की जो हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हुई थी उसमे भी ओवरलोड माल भरा हुआ था जिस वजह से उसका टायर फटने से हादसा हो गया पर संबंधित विभाग अब भी खामोश है ।
इस पूरे मामले में हैरत की बात यह है की पिटपास में भी ओवरलोड वाहनों का लेखा जोखा लिखा हुआ है । हमारी टीम ने जब इस मामले में गाड़ियों को जारी पिटपास को देखा तो उसमे 27 से 28 टन माल का परिवहन होना लिखा था ।जबकि जिन वाहनों में इस माल की ढुलाई की जा रही है वे सभी दस चक्का वाहन है जिसका कुल वजन लोड किए गए माल के साथ 28 टन होता है पर परिवहन कर रहे वाहनों में केवल माल का ही वजन 27 से 28 टन रहता है ।

आर के बर्मन — एएसपी – दंतेवाड़ा
– पहले भी कार्यवाही हुई हैं और कल हुई दुर्घटना में भी मामला दर्ज किया गया है ।और आगे भी कार्यवाही की जाएगी ।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment