हफ्ते में 6 दिन अब बिलासपुर और रायपुर से अम्बिकापुर रूट पर हवाई सुविधा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। बिलासपुर और रायपुर से अंबिकापुर के लिए फ्लाई बिग एयरलाइंस ने अपनी सेवाओं को विस्तार देते हुए रविवार छोडक़र सप्ताह में 6 दिन उड़ान का संचालन शुरू कर दिया है। केवल रविवार को अवकाश रहेगा।

सोमवार को नए शेड्यूल के अनुसार पहली उड़ान बिलासपुर एयरपोर्ट पर उतरी, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी के कारण फ्लाइट खाली रही। रायपुर से अंबिकापुर के लिए यह सुबह 9:00 बजे प्रस्थान करेगी और 10:15 बजे आगमन होगा। इसी तरह अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए 10:40 बजे प्रस्थान, 11:35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से अंबिकापुर दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान करेगी और 12:55 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। अंबिकापुर से रायपुर के लिए फ्लाइट दोपहर 1:20 बजे प्रस्थान कर 2:30 बजे रायपुर पहुंचेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस नए शेड्यूल का स्वागत करते हुए कहा है कि यह सेवा यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। साथ ही, समिति ने सुझाव दिया कि अंबिकापुर से आगे बनारस तक उड़ान संचालित की जाए, जिससे यात्रियों को बनारस के लिए हवाई सेवा मिल सके। विमान की पार्किंग रायपुर एयरपोर्ट के बजाय बिलासपुर एयरपोर्ट पर हो, जिससे यहां से अधिक उड़ान सेवाएं शुरू की जा सकें। समिति ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस सेवा का नियमित उपयोग करें और सीटें पहले से बुक करें, ताकि यह सेवा निरंतर बनी रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment