जरखान नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख
स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक रूप से चला मतदाता जागरूकता अभियान
क्रिकेट, निबंध, स्लोगन, लेखन, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण
बीजापुर 11 अप्रैल 2024- भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर बीजापुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान के द्वारा अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने, व्यापक स्तर पर विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें, क्रिकेट, प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष, निबंध, स्लोगन, रंगोली, चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से जन-जागरूकता लाने मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने। प्रत्येक वोट के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता के अर्न्तगत महिला वर्ग में प्रथम स्थान बीजापुर कालेज-11, द्वितीय स्थान भैरमगढ़, पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान आवापल्ली, द्वितीय स्थान बीजापुर ने प्राप्त किया। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भोपालपनम के कुमारी डिम्पी पटेल, द्वितीय स्थान कुमारी कल्पना भैरमगढ़, तृतीय स्थान पर बीजापुर की संगीता कुड़ियम रही।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैष्णवी वासम द्वितीय स्थान कुमारी डिम्पी पटेल एवं तृतीय स्थान पर यथार्थ समददार रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षिता तलाण्डी, द्वितीय स्थान पर वैशाली सिन्हा एवं तृतीय स्थान पर प्रेरणा चापा को पुरूस्कार मिला। इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी अर्चना प्रजापति एवं कुमारी गीतांजली भास्कर द्वितीय स्थान पर रही।
कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाने वाले समस्त प्रतिभागियों को लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया और जिले में मतदान की प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके, उप संचालक गीत कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*) जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

Author: Deepak Mittal
