सेंटम प्रशिक्षण केन्द्र कोनी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

बिलासपुर – गत दिवस आर्थो वेलफेयर फाउण्डेशन एवं संजीवनी क्लीनिक कोनी बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से 01 बजे तक किया गया था। उक्त शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ आयुर्वेद विज्ञान व चिकित्सा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में समस्त विद्यार्थियों का निःशुल्क चांज व परामर्श दिया गया। उक्त शिविर में संजीवनी क्लिनिक कोनी से आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. विपिन कुमार रौरे, जितेन्द्र जयसवाल, चन्द्रपाल सूर्यवंसी, दुर्गेस निर्मलकर, अंजली धुरी, योगेस लोनिया, विवेक रौरे, गयान सागर उपस्थित रहें।

ज्ञात हो कि सेंटम प्रशिक्षण केन्द्र कोनी में पावरग्रिड कोर्पोेरेशन ऑफ इंडिया की ओर से निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा हैं। जिसमें प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को रू. 3000/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति एवं रू. 150/- प्रतिदिन भोजन भत्ता दिया जा रहा है जो कि स्थानीय बेराजगार युवक युवतियों हेतु एक अभिनव पहल साबित हो रहा है। प्रशिक्षण हेतु अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 7814325332, 8319544335 व 9575734810 संपर्क कर सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment