सरकारी शिक्षक के पास मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सरकारी टीचर सुरेश सिंह भदौरिया के घर चली EOW की कार्रवाई 10 घंटे बाद खत्म हो गई। इस दौरान उनके पास 8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति बरामद हुई है। साथ ही लाखों रुपए का कैश और सोना-चांदी भी मिला है।

सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान इसकी सत्यता की पुष्टि हुई जिसके बाद 24 सदस्यीय टीम ने 25 पुलिस बल के साथ आज सुबह 6 बजे छापामार कार्रवाई की।

अचल सम्पत्ति
1- रिहायशी भवन व 11 दुकानें जिनकी वर्तमान अनुमानित कीमत  एक करोड़ सत्तर लाख रुपए।
10 दुकानें पिछोर रोड पर वर्तमान अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए।
3-52 भू-खण्ड से सबंधित रजिस्ट्री वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग पांच करोड रुपए।

चल सम्पत्ति
1- नगदी 4, 71, 370 रुपए।
2- जेवराती सोना वजन 371 ग्राम, कीमत 23, 42, 214/- रुपए(तेइस लाख व्यालिस हजार दो सो चौदहा)
3- जेवराती चांदी वजन दो किलो आठ सो छब्बीस ग्राम कीमत 1, 28,736 /- रुपए।
4- एक ट्रक रजिस्ट्रेषन क्र एमपी33 जेडजी 5946 कीमत 23,00,000/- रुपए (तेइस लाख)
5- एक स्कॉर्पियो रजिस्ट्रेशन क्र. यूपी 75 एस3000 कीमत 5,00000/- रुपए (पांच लाख) ।
6- फर्नीचर, सौफा, बैड, कर्बोड, आदि कीमत 2,00,000/- रुपए(दो लाख) ।
7- एल.सी.डी टी वी और ए सी कीमत 1, 40, 000/- रुपए (एक लाख चालीस हजार)।

8- एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर कीमत 50,000/- रुपए (पचास हजार रुपए)
9- एक ट्रेक्टर, 05 थ्रेसर, एक टेंकर, चार ट्रॉली, तीन कल्टीवेटर कीमत लगभग 25,00,000/-रुपए (पच्चीस लाख रुपए)।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment