संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता संपन्न..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

संकुल केंद्र मदकू के सभी शालाओं ने दी सहभागिता

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली-बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष महत्व है और ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर‌ किया जाना चाहिए जिससे बच्चों को मंच एवं आगे वे अपनी विकास कर सकें। उक्त बातें शाला परिसर धूमा में आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम के समापन समारोह में यतेंद्र भास्कर, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कही गई।

उक्त संकुल स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में संकुल केंद्र मदकू के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों ने सहभागिता दी। खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को यतेन्द्र भास्कर,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,शंकरलाल साहू , संकुल प्राचार्य, भगवती प्रसाद मिश्रा संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र चुनचुनिया ,अमित गेंदले‌ संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र सकेत , कल्याण राजपूत अध्यक्ष,शाला प्रबंध समिति पूर्व माध्यमिक शाला धूमा, सतानंद राजपूत, अध्यक्ष शाला प्रबंध समिति,प्राथमिक शाला धूमा, बरातू चक्रधारी , के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर‌ चांदनी ध्रुव माध्यमिक शाला धूमा दूतीय स्थान पर प्रियल, तृतीय रागनी प्राथमिक शाला मदकू समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर‌ हिमा, रागिनी व साथी बारगांव द्वितीय स्थान पर‌ अदिता चंचल एंव साथी प्राथमिक शाला मदकू रहे।


कार्यक्रम में खेल कूद में भागीरथी ध्रुव,अश्विनी कुमार बंजारे ,कोमल खन्ना, हनुमान सिंह, राकेश कुमार, राजकुमार सिंगरौल, सुनील कुमार डहरिया, संतोष कुमार यादव, शोभाराम रजक, आनन्द राजपूत,सौरभ राजपूत,के द्वारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में निणार्यक की भूमिका राखी राजपूत, विद्या शर्मा, प्रतिभा ध्रुव, चन्द्रकला ध्रुव के द्वारा निभाई गई।


कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक दयाराम यादव,भागीरथी ध्रुव, शंकरलाल साहू, राजेश कुमार साहू, हरिशंकर लहरी,अश्विनी कुमार बंजारे, कोमल खन्ना, राकेश कुमार राजपूत, हनुमान सिंह, राजकुमार सिंगरौल, सुनील कुमार डहरिया,संतोष कुमार यादव, शोभाराम रजक, अनिल सिंह क्षत्री, राकेश,साजन,हर्ष, तिलेश्वर,विनय, तन्मय, सहित संकुल क्षेत्र के सभी शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।


बालिका (1) दौड़ 100 प्राथमिक स्तर विजेता-संध्या ध्रुव, धूमा उप विजेता- अंजू यादव, धूमा
पूर्व माध्यमिक स्तर विजेता -राखी‌ निषाद, धूमा
उप विजेता- संध्या यादव,धूमा (2)दौड़ 200 प्राथमिक स्तर विजेता -संध्या ध्रुव , धूमाउप विजेता- माही मानिकपुरी,बारगाव पूर्व माध्यमिक स्तर विजेता-राखी निषाद,धूमा उप विजेता- सुमन राजपूत, मदकू
(3) फुगड़ी प्राथमिक स्तर विजेता – धूमा उप विजेता-धूमा पूर्व माध्यमिक स्तर विजेता-डबीता,अनिषा,धूमा
उप विजेता- पायल, धूमा (4) रस्सी कूद प्राथमिक स्तर विजेता -अनिता‌ चक्रधारी, धूमा उप विजेता- राधा धूमा पूर्व माध्यमिक स्तर विजेता-गणेश्वरी, धूमा
उप विजेता-संगीता ध्रुव,धूमा (5)चम्मच दौड़
प्राथमिक स्तर विजेता-अंदिनी, मदकू उप विजेता- संध्या,धूमा पूर्व माध्यमिक स्तर विजेता -संध्या यादव,धूमा उप विजेता- अनिशा,धूमा (6)कबड्डी
प्राथमिक स्तर विजेता-धूमाउप विजेता- मदकू
पूर्व माध्यमिक स्तर विजेता-धूमा उप विजेता-मदकू
(7) खो-खो प्राथमिक स्तर विजेता-धूमा उप विजेता-बारगांव पूर्व माध्यमिक स्तर विजेता-धूमा उप विजेता-मदकू (8) जलेबी दौड़ प्राथमिक स्तर विजेता -संध्या,धूमा उपविजेता -साक्षी,देवाकर माध्यमिक स्तर विजेता -रुची,धूमा उपविजेता -वर्षा‌ टंडन-मदकू
(9)फूग्गा दौड़ प्राथमिक स्तर विजेता -दुर्गेश्वरी निषाद,देवाकर उप‌ विजेता -साक्षी,देवालकर माध्यमिक स्तर विजेता -संध्या यादव,धूमा
उपविजेता -कल्याणी,धूमा (10)बोरा गौड़ प्राथमिक स्तर विजेता -रागिनी,बार गांव उपविजेता -साक्षी देवाकर माध्यमिक स्तर विजेता -अनिश चक्रधारी,धूमा उपविजेता -कल्याणी धूमा रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *