श्री श्री सोलापुरी माता पूजा उत्सव सिरगिट्टी में शानदार आठवां वर्ष 2025 अप्रैल में भव्य आयोजन होगा दिनांक 12,04,2025 को शनिवार राटा पूजा सुबह 10:30 बजे जी राजेश्वर राव गोविंद नगर के निवास स्थान से पैदल ब्राह्मण करते हुए पूजा पंडाल में राटा स्थापित की जाएगी। 14,04,2025 सोमवार माता जी का आगमन त्रिपुर सुंदरी मरीमाई मंदिर न्यू लोको कॉलोनी से शाम 4:00 बजे नगर परिक्रमा करते हुए पूजा पंडाल में स्थापित होगी। 20,04,2025 रविवार माता जी का विसर्जन पूजा पंडाल से शाम 7:00 बजे रविवार पूजा पंडाल से नगर भ्रमण करते हुए त्रिपुर सुंदरी मरीमाई मंदिर में विसर्जित किया जाएगा।
यह की जगत जननी सोलापुरी माता पूजा के लिए विशेष तौर से पुरोहित खड़कपुर से साईं ब्रदर्स आ रहे हैं उनकी देखरेख विधि विधान से पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष यू मुरली राव, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष एन गोविंद राजू, महासचिव प्रेमलाल चौहान, उपाध्यक्ष संजीव पाल, सचिव एन रमन मूर्ति, सहसचिव विजय मरावी, कोषाध्यक्ष जी राजा राव, इस पूजा को सफल बनाने के लिए श्याम सुंदर तिवारी, के भवानी शंकर, बी पापा राव, जी आनंद राव, एम तावुदु, बी रामा राव, एम रवि कुमार, ए गणपत राव गन्नी, जी राजेश्वर राव, के वी राव, साई राम शर्मा, महावीर, साई कृष्णा, हरीश कुमार, वी अप्पल नारायण, डी सुरी बाबू, पी शंकरम, डी अप्पा राव, रमाशंकर विश्वकर्मा, रवि गैस, जी धर्मा राव, ई कृष्ण राव, पी भीष्म राव, जोगी दमयंती, वेणु गोपाल, संध्या मिश्रा, रीना सिंह, पी नोकराजू, एन लक्ष्मी, देवमति पटेल, बी राजा राव, जोगी अप्पल कोंडा आदि ने उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142183
Total views : 8154813