शोभायात्रा की शुरुआत, आयो लाल झूलेलाल के नाम पर गौरवान्वित बिलासपुर शहर
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर,नववर्ष के अवसर पर सिंधी समाज 10 अप्रैल को चेट्रीचंड्र महोत्सव मनाएगा। लाल साईं झूलेलाल की जयंती के उपलक्ष्य में, सिंधी युवक समिति द्वारा सुबह 8 बजे नेहरूनगर से स्कूटर रैली का आयोजन किया गया है। इसके बाद, 11 बजे झूलेलाल साईं की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह भव्य शोभायात्रा सामाजिक, धार्मिक, न्यायिक, ज्ञानवर्धक, सतरंगी झांकियों के साथ समाज को एक नया संदेश देगी।
महिलाएं ध्वज पताका लेकर शोभायात्रा में भाग लेंगी। सिंधी युवक समिति के संयोजक और संरक्षक अमर बजाज के अनुसार, आज 10 अप्रैल को लाल साईं झूलेलाल की अखंड ज्योत “बहाराणा साहब” में सिंधी समाज की डांडियों के साथ सामाजिक, धार्मिक, न्यायिक, ज्ञानवर्धक, सतरंगी झांकियों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में सिंधी डांडियों की धूम मचेगी और समाज की महिलाएं भी शामिल होंगी। आयो लाल झूलेलाल का जयकारा गुंजता रहेगा। इस शोभायात्रा में सिंधी समाज के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ जनों के साथ समस्त समाज शामिल होगा। जिसका पूज्य सिंधी सेंट्रल महापंचायत सहित समस्त बिलासपुर सिंधी समाज कन्हा-कुंहर, सेसा, फल फूट, मिठाई शरबत के साथ भव्य स्वागत करेगा।
सिंधी समाज की सभी दुकानें आज बंद
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर सिंधी समाज की समस्त दुकानें बुधवार को बंद रहेंगी। जिंदपीर झूलेलाल की शोभायात्रा बुधवारी बाजार से निकलकर बंधवापारा, गुरुनानक चौक, तोरवा नाका, जगमल चौक होते हुए दयालबंद, गांधी चौक, जूना बिलासपुर, कंवरराम कपड़ा बाजार के रास्ते गोल बाजार, सदर बाजार, प्रताप चौक पुराने पुल से सरकंडा होते हुए नए पुल से नेहरू चौक, हेमू कलानी चौक, जरहाभाठा के रास्ते से सिंधी कालोनी में विसर्जित होगी,,,000
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
