शव पे मिले निशान..? हत्या की आशंका..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- नगर में मिले युवक की शव के बाद काफी चर्चाएं आम होने लगी है सूत्र बता रहे शव पे कुछ चोंट के निशान मिले है जिससे मामला संदेहास्पद नज़र आने लगा है। फोरेंसिक टीम ने जांच की है। पुलिस द्वारा कुछ सन्देह के आधार पर जांच की जा रही है ।

क्या प्रशान्त पे पहले वार किया गया.? उसे बंधक बनाया गया..? क्या मरने के बाद तालाब में फेंक दिया गया..? मृत्यु क्या पहले हो चुकी थी..? ले रहे नए नए प्रश्न जन्म पर खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा। क्या है हकीकत जानने के लिए बने रहे नवभारत टाइम्स के साथ..

परिजनों को हत्या की आशंका

प्रशांत की माता एक स्टॉफ नर्स है। वही उनके भाई बादल पाठक ट्रेवल्स का काम करते है। 4 दिनों से लापता प्रशांत की गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाई गयी थी । उनके परिजनों ने प्रशान्त के हत्या की आशंका जाहिर की है उनका कहना है कि सम्भवतः प्रशांत को पहले मारा गया है फिर तालाब में फेंक दिया गया है ।पुलिस सूक्ष्म जांच में जुटी है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बाद मामले का पूरा पता चल पाएगा।

नशे के अवैध कारोबार संदेहों को दे रहे जन्म

मृतक प्रशान्त के परिजनों ने बताया कि वह नशे का आदि था। प्रशांत शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थो का सेवन करता था। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जिस तालाब में उसका शव मिला है वंहा आसपास नशे का अवैध कारोबार होता है जिसके चलते प्रशान्त रात्रि वंहा आता जाता था अंतिम समय उसके वंहा कुछ लोगों साथ रात्रि होने की बात कही गयी है। जिसके चलते मामला काफी सन्देहों को जन्म दे रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment