*स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख नवभारत टाइम्स 24 x7in*

गुण्डरदेही ,,महिला शक्ति सेवा संस्थान द्वारा विधवा माता को छह प्रकार की योजनाओं का लाभ देने का वादा किया पहले हर विधवा माताओ को पहला पेंशन 500 रु दिया गया लगभग 50 विधवा माता को यहां पेंशन वितरण किया गया
और उसके प्रदेश सलाहकार डॉक्टर लीलेश साहू ने वादा किया कि अगले बार से विधवा माता एवं बहनों को ₹2000 पेंशन दिया जाएगा और साथ में पांच घोषणाएं और किया गया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब जायसवाल के और अनिता एवं सरकार के नीति नियम के अनुसार एवं अनुमति प्रदान हो जाएगा तो आवास घर दिया जाएगा एवं बिजली बिल फ्री नल जल फ्री बस और ट्रेन की सुविधा फ्री क्या जाएगा साथ में विधवा माताएं बहने के बच्चो को निशुल्क शिक्षा की प्राथमिकता भी मिलेगा महिला शक्ति सेवा संस्था के द्वारा ,,
इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी लोकेश साहू ने कहा कि महिला शक्ति सेवा संस्था किसी तरह से फर्जी नहीं है , सरकार की पंजीकृत संस्था है और सरकार के अनुमति से यहां संस्था चल रहा है सरकार के अनुसार ही विधवा माता को योजना का लाभ दिलाना हमारा उद्देश्य है और विधवा माता को सक्षम बनाने के लिए हम निरंतर फ्री सेवा कर रहे हैं ,, सेंट्रल गवर्नमेंट की योजना है जो आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और यह कार्यक्रम पूर्ण राष्ट्रीय स्तर पर संचालित है हम किसी भी विधवा माताएं बहन से हम फीस नहीं लेते निशुल्क सेवा दे रहे हैं ,, इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉक्टर लीलेश साहू प्रदेश सलाहकार लोकेश साहू प्रदेश प्रभारी राजेंद्र सोरी प्रदेश प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष तामराज साहू महिला प्रभागा अध्यक्ष लता साहू शिवदयाल साहू आशा प्रजापति बालकुमारी सभी पदाधिकारी एवं एवं ब्लॉक के ग्राम आसपास गांव से तीन से चार सौ विधावा माता उपस्थित थे एवं 50 विधवा माताओ विधवा पेंशन बांटने के बाद यह कार्यक्रम का समापन किया गया,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
