लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 01 महिला सहित 03 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

डी पी मिश्रा,, नवभारत टाइम्स 24 x7in संभाग ब्यूरो

जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति’’ के तहत विगत कुछ माह में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद किया जा रहा है साथ ही प्रशासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गाँव गाँव तक किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप यह बदलाव माओवादी कैडर में दिखाई दे रहा है और बड़ी संख्या में माओवादी कैडर का आत्मसमर्पण देखने को मिल रहा है। अब समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प करके गंगालूर, भैरमगढ़ एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित संगठन में क्रमशः
1. मनकेली/पेद्दाकोरमा पंचायत जनमिलिषिया सदस्य संजय बारसे पिता स्व0 बुधराम बारसे उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कारमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर,
2. कुन्ना पंचायत कमेटी सदस्य सुकड़ा मड़कामी पिता स्व0 मुक्का मड़कामी उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुन्ना तराई टिकरापारा थाना कूकानार जिला सुकमा एवं
3. ग्राम फुलगट्टा संघम सदस्या श्रीमती रिना कोरसा पति बुड़ता वेको उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी फुलगट्टा (हाल पनेड़ा कोलूपारा थाना गीदम) थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने आज दिनांक 10.06.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज श्री विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेन्ट 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ श्री अनिल कुमार प्रसाद, द्वितीय कमान अधिकारी 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ श्री पवित्रा चक्रवर्ती, द्वितीय कमान अधिकारी (आसूचना शाखा) श्री सत्य नारायण तंवर सीआरपीएफ रेंज दन्तेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किये।*

उपरोक्त माआवादियों को आत्मसमर्पण कराने में आसूचना शाखा आर.एफ.टी रेंज दन्तेवाड़ा, डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं 230वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment