यूपी। UPPCS 2023 की परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव का मेरिट में तीसरे स्थान आया है. सात्विक के पिता रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज लेखक हैं. सात्विक को यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है. सात्विक ने इस परीक्षा के लिए रेलवे की नौकरी छोड़ी और पीसीएस की परीक्षा पास की है.
सात्विक के पीसीएस में तीसरे स्थान पर आने की खबर सुनकर उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके रिश्तेदार, पड़ोसी आदि उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं.जानकारी के अनुसार, हरदोई में मोहल्ला नबीपुरवा के रहने वाले रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज लेखक जगदीश श्रीवास्तव और चित्रा श्रीवास्तव के बेटे सात्विक श्रीवास्तव ने यूपीपीसीएस के आए नतीजों में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सात्विक का जन्म 30 दिसंबर 1998 को हुआ और उनकी प्रारंभिक शिक्षा हरदोई में ही हुई. यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज में उन्होंने 2013 में हाईस्कूल की परीक्षा 10 CGPA से पास की तो वर्ष 2015 में इस विद्यालय से 94.8 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास की.
Author: Deepak Mittal









