राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा में औराईमुडा के छात्रों ने परचम लहराया*

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

घरघोड़ा/रायगढ़ ,अम्बिका सोनवानी मो,.7223040303

 

राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा में औराईमुडा के छात्रों ने परचम लहराया*

 

           

घरघोड़ा/रायगढ़ ,अम्बिका सोनवानी मो,.7223040303

घरघोड़ा – राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा में पूर्व माध्यमिक शाला औराईमुडा के चार छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिसके तहत आगामी 4 वर्षों तक इन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी निश्चित ही ग्रामीण एरिया में इन छात्रों की उपलब्धि यहां के शिक्षकों के मेहनत का नतीजा है, यह परीक्षा छात्रों की मानसिक स्थिति के साथ-साथ उनकी शैक्षणिक योग्यता को भी दर्शाता है जिसे पता चलता है कि पूर्व माध्यमिक शाला औराईमूड़ा में शिक्षा का स्तर अच्छा है। अनमोल बेहरा,रूबी राठिया, रमेश कुमार राठिया ,राखी चौहान इन विद्यार्थियों ने यह स्वर्णिम उपलब्धि प्राप्त की है,

स्कूल के प्रधान पाठक रुद्र प्रताप पुजारी शिक्षक ,शिवकुमारी पूरसेठ राकेश बघेल , अशोक सूर्यवंशी एवं हरेंद्र साव यह सभी शिक्षक शिक्षा के स्तर आगे लाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं, शिक्षा विभाग की कोई भी योजना हो उसमें यह विद्यालय प्रथम पदान पर रहता है,

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औराई मूड़ा से संतोष पांडे सुशील पटेल, विजयपंडा ,सीता नायक,फागू लाल राते,जगत राम वारे,प्रतिभा सिंह,नम्रता गुप्ता,रंजिता नगेसिया,अजय कुमार,गोकर्ण वैष्णव,महंत ,राम शरण शर्मा एवम पूरा शालेय परिवार इस उपलब्धि पर सभी छात्रों को बधाई दिया ।,,,

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)**

नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

 

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment