लाईसेंस हेतु 24 व 31 जनवरी को भी लगेगा शिविर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार आमलोगों का लर्निंग लाईसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एसएनजी महाविद्यालय में 10 जनवरी को 146 और 17 जनवरी को 98 लोगों का लर्निंग लाईसेंस बनाया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत प्रत्येक शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 24 व 31 जनवरी को भी एसएनजी कॉलेज में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमलोगों को शिविर का लाभ उठाकर लर्निंग लाईसेंस बनवाने की बात कही है।

Author: Deepak Mittal
