राजिम अंचल की वरिष्ठ कवियित्री केवरा यदु “मीरा”  डाक्टरेट की मानद उपाधि से हुई सम्मानित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

14:16:45ईश्वर सिंह यादव नवभारत टाइम्स 24X7.in गरियाबंद ब्यूरो चीफ

राजिम अंचल की वरिष्ठ कवियित्री केवरा यदु “मीरा”  डाक्टरेट की मानद उपाधि से हुई सम्मानित

राजिम/गरियाबंद:-

राजिम क्षेत्र की वरिष्ठ महिला साहित्यकार डाॅ केवरा यदु’मीरा’ वर्तमान समय पोखरा में रहती हैं!इन्होने सहस्त्र दोहा छंद सृजन किया! व(आयुर्वेद को जाने) पर 51 दोहा (अमरबेल पर सृजन किया!जिसे तंजानिया की ममता सैनी ने लिया प्रकाशित करवाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज। 

उल्लेखनीय है कि साहित्य सृजन करने के लिए साहित्य के क्षेत्र में डाक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित हुईं।डाॅ केवरा यदु मीरा 40 वर्षों से सतत् लेखन कार्य में संलग्न हैं।और अब तक 7 पुस्तकें लिख चुकी हैं।इनकी प्रकाशित साहित्यिक कृतियाँ है -जिसमें श्री राजिवलोचन भजनांजली,छत्तीसगढी काव्य संग्रह (सुन ले जिया के मोर बात),जस गीत छत्तीसगढ़ी भाग 1,जस गीत भाग 2 छत्तीसगढ़ी( होली गीत) छत्तीसगढ़ी में,(शक्ति चालीसा)हिन्दी में और इनकी प्रकाशनाधीन-कृतियों में

(मीरा के प्रेरक दोहावली)एक हजार (व्यथा सहेजे नारी)हिन्दी(जड़ी बूटी ले उपचार)छत्तीसगढी,मितानिन गीत छत्तीसगढी,छंद(फुलवा छत्तीसगढी) गजल संग्रह- हिन्दी में शामिल है।उनकी इस सृजनात्मक कार्य के लिए(मैजिक बुक एण्ड आर्ट यूनिवर्सिटी फरिदाबाद )ने उन्हें डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।इस उपलब्धि के लिए उनके रिश्तेदारों के साथ साहित्यकार मित्रों डॉ सुकमोती चौहान,तेरस कैवर्त्य आँसू,डॉ निरामनी श्रीवास,मनोरमा चंद्रा जी इंद्राणी साहू ,पद्मा साहू मनोहर वैष्णव जी ने बधाई दी।एवं त्रिवेणी संगम साहित्य के साहित्यकार मकसूदन साहू,मोहनलाल मानिकपन श्रवण कुमार साहू,रोहित साहू, किशोर निर्मलकर,तुषार शर्मा,भारत साहू,नरेंद्र साहू ,संतोष प्रकृति प्रिया देवांगन,कोमल साहू,व डाॅ रमेश सोनसायटी जी ने बधाई दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment