राजहरा मांईस एंव केरला पुलिस के बीच खेला गया मैच बराबरी पर छूटा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

*दीपक मित्तल बालोद रायपुर*

 

दल्ली राजहरा…नगर के फुटबॉल स्टेडियम में बी.एस.पी. लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मांइस के समाजिक निगमित उत्तरदायित्व क्रीड़ा एंव मंनोरंजन परिषद द्वारा आयोजित

दीपक मित्तल रायपुर, छत्तीसगढ़

आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन 31 मार्च को दो लीग मैच खेले गये पहले मैच में युनाइटेड फुटबॉल क्लब उड़ीसा ने बक्सर बिहार को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित किया मध्यान्तर तक दोनों ही टीमें शुन्य शुन्य की बराबरी रहे। मध्यांतर के बाद खेल के 10 वे मिनट में जर्सी नं 10 प्रफुल्ल लकरा ने पहला गोल किया और निर्धारित समय बिहार की टीम कोई गोल नहीं कर सकें आखिर कार उड़ीसा ने यह मैच एक गोल से जीत लिया। वहीं दुसरा मैच राजहरा माइंस राजहरा एंव केरला पुलिस के मध्य खेला गया जहां दोनों ही टीम एक -एक गोल की बराबरी पर ड्रा खेला राजहरा मांइस एंव केरला पुलिस के बीच दुसरा लीग मैच काफी रोमांचक एंव संघर्षपूर्ण रहा। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें एक एक गोल की बराबरी पर रहें अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल केरला पुलिस की ओर जर्सी 18 जिमशाद ने खेल के 20 वे मिनट में किया और टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई इसके कुछ समय बाद राजहरा मांईस के खिलाड़ियों ने जबरदस्त काउंटर अटैक करते हुए केरला पुलिस पर‌ हमला किया और गोलपोस्ट डी के पास राजहरा के खिलाड़ियों को फाउल खेलने पर फ्री पेनाल्टी शूटआउट मिला जिसे खेल के‌ 35 वे मिनट में राजहरा मांइस खिलाड़ी जर्सी नं 05 संजय कुमार ने गोल में बदलकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। हाफटाइम तक दोनो टीम एक एक की बराबरी पर हे इसके दोनों ही टीमों को गोल करने के बढ़िया अवसर मिला लेकिन दोनों टीम के खिलाड़ी बढ़त बनाने में सफल नही हो पाये। इस तरह राजहरा मांईस एंव केरला पुलिस के बीच खेला गया मैच बराबरी पर छूटा

अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के‌ पांचवे दिन मुख्य अतिथि के रुप में कार्य पालक निर्देशक कार्मिक पवन कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक राजहरा मांईस आर.बी.गहरवार, ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में एम.डी.रेड्डी ए.जी.एम. पर्सनल,के.के.साहू ए.जी.एम. पर्सनल विभाग भिलाई, डॉ शैवाल जाना मुख्य चिकित्साधिकारी शहीद अस्पताल,एंव डॉ सुधीर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एंव भिलाई से पहुंचे वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे,

इसके पूर्व अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दुसरे दिन के मैच में उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथियों का‌ पुष्प गुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत सत्कार किया इस अवसर पर राजहरा मांइस फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, सचिव त्रिनाथ नायडू, संगठन सचिव गौतम बेहरा, कमलाकर सिंह ,‌मनोज परेरा, वरिष्ठ गोलकीपर , संजय रावत, अमृत लाल सहित बड़ी संख्या में राजहरा नगर के खेल प्रेमी जनता उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल‌ संचालन भूषण निर्मलकर ने किया

प्रतियोगिता के पांचवें दिन दोनों लीग मैच के‌ सफलता में मैच कमिश्नर रूबी डेविड, चीफ रैफरी प्रफुल्ल कुमार, सहायक रैफरी शंकर बहादुर लामा,अमन कुमार, दीपेश डे की महत्वपूर्ण भूमिका रहें

 

 प्रतियोगिता के‌ छटवां दिन पहला लीग मैच बंगलौर एंव‌ पं. बंगाल के बीच एंव दुसरा लीग‌ मैच नारायणपुर छ.ग. विरूद्ध केरला इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मध्य खेला गया,

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

 

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment