नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
यार्ड से लोहे का सामान चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के शिवघाट में रहने वाले अजय सिंह, जो रेडीमिक्स कंपनी में सुपरवाइजर हैं, ने बताया कि उनकी कंपनी का यार्ड अशोक नगर में स्थित है। यार्ड में प्लांट का सामान रखा जाता है। मंगलवार की सुबह जब अजय सिंह यार्ड पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि छह पाइप और लोहे का स्टैंड गायब थे।
सरकंडा में स्थित मिक्स प्लांट के यार्ड से चोरों ने लोहे का सामान चोरी कर लिया। यह घटना यार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुपरवाइजर अजय सिंह ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर रात करीब एक बजे चोर एक मालवाहक वाहन में लोहे का सामान लेकर जाते हुए दिखे। अजय सिंह ने मालवाहक के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। इस पर सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला गिरफ्तार: गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थी
रतनपुर पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जो गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसके कब्जे से दो किलो गांजा जब्त किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

रतनपुर पुलिस को सूचना मिली कि अकलतरा में रहने वाली मानकी केंवट उर्फ विनीता जोशी (25), जयरामनगर निवासी, रतनपुर क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रही है। पुलिस टीम ने अकलतरी रोड में गौठान के पास घेराबंदी की और मानकी को स्कूटी पर पकड़ा। पूछताछ के दौरान वह गोलमोल जवाब देने लगी। स्कूटी की तलाशी लेने पर पुलिस को दो किलो गांजा मिला। महिला को थाने लाया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश पर महिला को जेल भेज दिया गया है।,,

Author: Deepak Mittal









