निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- दिनांक 30.01.2025 एवं 01.02.2025 को मुंगेली वनमंडल अंतर्गत वनपरिक्षेत्र खुड़िया एवं लोरमी के वनक्षेत्र चंदूपारा परिसर तथा कारीडोंगरी परिसर में वहां के क्षेत्रीय कर्मचारियों, स्थानीय ग्रामवासियों एवं वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों की उपस्थिति में अग्नि सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में वनमंडलाधिकारी मुंगेली के द्वारा वनक्षेत्र में होने वाले अग्नि घटनाओं से नुकसानियों एवं वनक्षेत्र में अग्नि सुरक्षा, नियंत्रण तथा उपायों को उपस्थित समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों, ग्रामवासियों एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्यों के मध्य साझा किया गया।

वनक्षेत्र को आग से बचाने की समस्त उपाय एवं साधन के बारे में बताया गया । अंत में फायर ब्लोवर यंत्र एवं झाड़ियों की गिली टहनियों से वनक्षेत्र में लगे आग को बुझाने का मॉक ड्रील कराकर समस्त उपस्थित क्षेत्रीय कर्मचारियों, स्थानीय ग्रामवासियों एवं वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को दिखाया गया।

Author: Deepak Mittal
