निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- आगामी 3 फरवरी से 9 फरवरी तक मंदकु में होने वाले छत्तीसगढ़ ख्रीस्तीयान ( मसीही) मेले को लेकर थाना सरगांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मेले को लेकर किसी प्रकार का व्यवधान न हो सर्वधर्म समभाव की भावना से शान्तिपूर्ण मेला संचालन हो इसके परिपेक्ष्य सुरक्षा सहित विविध विषयों पर चर्चा उपरांत नीति निर्धारण किया गया ।
ज्ञात हो कि की माघी पूर्णिमा मेले में 2 गुटों के बीच हुए हिंसा ने मेले में होने वाली भीड़ और संचालन समिति की तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं चूंकि आगामी मसीही मेले के समय नगरीय निकाय चुनाव भी है जिसके चलते पुलिस प्रशाशन की बड़ी जवाबदेही शान्तिपूर्ण चुनाव को भी लेकर होती है ऐसे में मेले की व्यवस्था बनाए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया।

मसीही समाज के उपस्थित समिति सदस्यों से मेले के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखने,अत्यधिक साउंड का इस्तेमाल न करने, मेले का समय निर्धारित करने के साथ ही वेलेंटियर तैयार करने के साथ ही मेले का संचालन करने की बात कही गयी ताकि सामाजिक समरसता बनी रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डीएसपी नवनीत पाटिल,एसडीएम भरोसा राम ठाकुर, तहसीलदार अतुल वैष्णव , नयाब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय ,थाना प्रभारी संतोष शर्मा के साथ ही मसीही समाज के प्रतिनिधि पत्रकारबन्धु, गणमान्य नागरिक पुलिस स्टॉफ सरगांव उपस्थित रहे।

