लोकसभा आम निर्वाचन 2024
*दीपक मित्तल बालोद रायपुर छत्तीसगढ़*
बालोद,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान दलों में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा आवश्यक कार्यों से मतदान दलों के कार्याें से विमुक्तिकरण एवं अवकाश के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु 05 सदस्यी समिति गठित की गई है।

उल्लेखनीय है कि जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कर्मियों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर पूजा बंसल, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालोद शीतल बंसल, सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डीलोहारा शिवनाथ बघेल एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही सुरेश साहू को मतदान दलों के कार्याें से विमुक्तिकरण एवं अवकाश के लिए प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु गठित समिति का सदस्य बनाया गया है,,000
*दीपक मित्तल बालोद रायपुर छत्तीसगढ़*
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
