नवभारत टाइम्स जिला कांकेर ब्यूरो प्रमुख विक्की सोनी
उत्तर बस्तर कांकेर, लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए कांकेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ई.व्ही.एम. तथा पोस्टल बैलेट के माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षकों एवं गणना सहायकों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में दो पालियों में संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य में लगे सभी कर्मचारी मतगणना स्थल पर निष्पक्ष रहें और अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सावधानीपूर्वक करें।
सुबह 11 बजे से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में गणना पर्यवेक्षकों व सहायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईव्हीएम मशीन के निर्धारित टेबल में पहुंचने पर सीरियल नंबरों का अच्छी तरह से मिलान करने के बाद मतगणना शुरू करें। ईव्हीएम से परिणाम प्राप्त करने के बाद निर्धारित फॉर्म में प्रविष्टि करते समय काफी सतर्कता बरतें। प्रशिक्षण में बताए गए बिन्दुओं एवं निर्देशों पर विशेष ध्यान दें और गणना कार्य को गंभीरता से लें।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा ईव्हीएम में डाले गए मतों की गणना एवं व्हीव्हीपैट से मतों की गणना, ईव्हीएम से मतों की गणना से पहले ईव्हीएम सीरियल नंबर का मिलान करने, कंट्रोल यूनिट से परिणाम प्राप्त करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही गणना के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया। साथ ही व्हीव्हीपैट के मत पत्रों की गणना के बारे में उदाहरण सहित विस्तृत जानकारी दी।

गणना पर्यवेक्षकों व सहायकों को बताई गई पोस्टल बैलट व ईटीपीबी की गिनती संबंधी बारीकियां-
प्रशिक्षण सत्र की द्वितीय पाली में आज दोपहर तीन बजे से डाक मतपत्र और ईटीपीबी के गणना पर्यवेक्षकों, गणना सहायकों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें गणना की प्रक्रिया और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व आवश्यक निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने कहा कि पोस्टल बैलट और ईटीपीबी की गणना अधिक महत्वपूर्ण होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी पूरी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 16 टेबल निर्धारित होंगे, जहां पर एआरओ, माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक तथा गणन अभिकर्ता की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वे सिर्फ वैध एवं अवैध मतों की पहचान आयोग से जारी निर्देशानुसार ही करें तथा किसी प्रकार का व्यक्तिगत अभिमत या मूल्यांकन इस दौरान न करें, क्योंकि एक छोटी सी चूक का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। साथ ही किसी प्रकार का संदेह होने पर वहां मौजूद सहायक रिटर्निंग अधिकारी को तत्काल अवगत कराने या शंका का समाधान करने की बात उन्होंने कही। इसके पहले, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबी की गिनती के संबंध में विस्तार से बताया गया तथा इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ सुमित अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल, एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Author: Deepak Mittal









