भिलाई सेक्टर 6 में राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न, शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प
वीना दुबे , नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख, दुर्ग

राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज की नव नियुक्त कार्य कारणी सदस्य की बैठक सेक्टर 6 में आयोजित कि गई बैठक की अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी ने की, एवम विशेष रूप से राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश सचिव राकेश शुक्ला उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम जी की जयंती समारोह 10 मई को बड़े ही धूमधाम के साथ सेक्टर 6 जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित कि जाएगी प्रात 9 बजे से विधि पूर्वक पूजा अर्चना हवन यज्ञ किया जाएगा तत्पश्चात मंदिर परिसर में ही भोग भंडारा आयोजित किया जाएगा लक्ष्मी कांत तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा की इस अवसर पर सभी ब्राह्मण समाज के बंधु परिवार सहित इस जयंती समारोह में उपस्थिति दर्ज कराए और कार्य क्रम को सफल बनाएं बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव राकेश शुक्ला जी ने कहा कि सर्व ब्रह्मण समाज सभी ब्राह्मण जनों को जोड़ने का निरंतर कार्य जारी रखे हुवा है प्रदेश में जितने भी ब्राह्मण भाई बहन इस से जुड़ रहे हैं और ब्राह्मण समाज को मजबूत करने की दिशा में हम सभी लोगो को ठोस कदम उठा कर कार्य करना है बैठक में लक्ष्मी कांत तिवारी ने 7 मई को दुर्ग जिले मे होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोगो से आग्रह किया कि वे शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो प्रेरित करे , इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु संकल्प लिया और एक अच्छी शासन देने वाली सरकार को लाने का शपथ ली बैठक मे अरविंद पांडे, सी पी शर्मा, अरविंद तिवारी, प्रदीप भट्टाचार्य, राधाकांत पांडेय, अरुण पंडा, नरेश चौरे, ज्योति शर्मा, स्वीटी कौशिक, अनुपमा शुक्ला, प्रमिला दुबे, श्री निवास मिश्रा ,रमेश शर्मा के डी पांडे, सर्वेश तिवारी मनीष तिवारी मनीष पांडे, रोहित मिश्रा ओम प्रकाश शर्मा, लता मिश्रा लक्ष्मी नारायण विस्वा सहित समस्त उपस्थित थे बैठक का संचालन अरविंद पांडे ने किया,,000







वीना दुबे , नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख, दुर्ग
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Author: Deepak Mittal









