भिलाई । दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का धुआंधार प्रचार लगातार जारी है। आज राजेंद्र साहू ने चैता मैदान कैंप 1. वार्ड क्रमांक 28 प्रेम नगरकैम्प – 2 दुबेलिया साहू समाज भवन,वार्ड 34 में जनसंपर्क किया। कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए राजेंद्र साहू ने उद्बोधन में कहा कि पिछले 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के शासन में देश के सभी वर्ग के साथ छलावा हुआ है। हर वर्ग परेशान है। खासकर महिला वर्ग को केंद्र सरकार द्वारा थोपी गई महंगाई के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
राजेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2014 में महंगाई कम करने का वादा किया था।

500 में सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन आज भाजपा अपने वादे से मुकर गई। भिलाई में एसीसी सीमेंट को निजी हाथों में बेच दिया गया। जल्द ही भिलाई इस्पात संयंत्र को भी बेचने की तैयारी की जा रही है। हमें बीजेपी को हटाना है और बीएसपी को बचाना है। कांग्रेस को जिताने से ही देश का भविष्य बेहतर हो सकता है। भाजपा देश के भविष्य के लिए विकट समस्या पैदा कर सकती है। बेरोजगारी अपने चरम पर चली जाएगी।
राजेन्द्र साहू ने कहा कि सभी का वोट और आशीर्वाद मिले, इसकी अपील करने आया हूं। मैं सदा आप सबके बीच रहा हूं और आपके सुख दुख में साथी रहा हूं। आने वाले समय में भी आपकी समस्याओं को सुलझाने में आपका साथ दूंगा।
जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, महापौर नीरज पॉल, मुकेश चंद्राकर, नीता लोधी, बृजमोहन सिंह, अरविंद राय, रमन मिश्रा, दुर्गेश गुप्ता, संतोष मिश्रा, तेगबहादुर यादव, तरसेम सिंह, जयंत चौहान, चलपत राव, निज़ामुद्दीन, रमजीत राय, भास्कर राव, नीलम पटेल, वंदना पुरकेत, राम लक्ष्मी राव, रवि पाठक। वार्ड 34…. रामा विश्श्वकर्मा जी ब्लॉक अध्यक्ष.)दुर्गा प्रसाद साहू.. समय लाल साहू.. जी राजू . मैरिक सिंह.. शशिकांत साहू आरती ..लखनू राम साहू..दीपक पाटले संजय विश्वकर्मा..उमा शंकर साहू… नरेश लहरे. महेंद्र खोबरागड़े .सोहेल अहमद..गणेश साव.. बेला राम साहू. ईश्वर राव जी अजय गुप्ता. हेमंत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
