बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर,,और भविष्य को सुनहरे करने वालों के लिए बेहतरीन खुशखबरी- शरद अग्रवाल 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर,,और भविष्य को सुनहरे करने वालों के लिए बेहतरीन खुशखबरी- शरद अग्रवाल 

राजनांदगांव,, राजनांदगांव जिले के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के बेरोजगार साथियों सहित कार्य को आगे बढ़ाने वाले, भविष्य को संवारने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अपना स्वयं का व्यापार कर आगे बढ़ सकते हैं और दूसरों को भी इस कार्य में लगा सकते हैं, और भी लोगों को प्रेरित किया जा सकता है बड़ी संख्या में लोग रोजगार प्राप्त कर सकते हैं,, राजनांदगांव की प्राचीन विख्यात संस्था भारती प्रेस के संचालक शरद अग्रवाल ने बताया कि अल्प राशि में ही मात्र ₹40,000 (चालीस हजार)की लागत से अपना व्यवसाय कर प्रतिमाह ₹10,000 तक कमा सकते हैं ,,उन्होंने बताया कि इसके लिए नियमित ट्रेनिंग भी दी जा रही है, भारत देश की विख्यात तोशीबा कंपनी के टेक्नीशियनों टीम के द्वारा आगामी 2 मई को भारतीय प्रेस राजनांदगांव संस्थान के परिसर में इसका डेमो दिया जाएगा,, साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील किया है कि इस डेमो का लाभ अवश्य लें ,, इसी कड़ी में क्रांति अग्रवाल ने बताया कि आज के इस युग में स्वयं का व्यापार किया जाना अति आवश्यक है, मात्र ₹40,000 की लागत से फोटो कॉपी एवं अन्य व्यवसाय किया जा सकता है और व्यवसाय करने वालों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है सीधे भारतीय प्रेस राजनांदगांव पहुंचना है और वहां से लाभ ले सकते हैं,,,

मात्र 40000/– (चालीस हजार) की लागत में अपना खुद का फोटोकॉपी का व्यवसाय शुरू करें

free demo,,2 मई 2024,भारती प्रेस,भारत माता चौक गंज लाइन,राजनांदगांव,,समय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक

TOSHIBA कम्पनी द्वारा अनेक प्रकार की फोटोकॉपी मशीन और मल्टीकलर प्रोडक्शन मशीन 12×18, 13×19 का free demo रखा गया है, demo के लिए TOSHIBA की TEAM MUMBAI से आ रही है । 

भारती प्रेस के संचालक शरद अग्रवाल ने आम जनों से अपील किया कि आप आये और अपने साथ च्वाइस सेंटर और फोटो कॉपी करने वाले साथियों को भी साथ लाएं।

दिनांक – 2 मई गुरुवार,, समय – सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक,,स्थान – भारती प्रेस,भारत माता चौक, राजनांदगांव,,9827194107,9300283286

GOOGLE पे bharati press rajnandgaon लिख के सर्च करने से हमारा सही पता आपको मिल जायेगा,000

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment