नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
6263448923
भजपा नेताओ ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी लखमा को बताया अनपढ़ और कॉमेडी नेता
बीजापुर। बस्तर में लोकसभा चुनाव में अब भाजपा कांग्रेस नेताओं की जुबानी वार पलटवार तेज हो गई है।

बीजापुर प्रवास के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने भाजपा प्रत्याशी को लेकर कई आरोप लगाए थे। आज भाजपा नेताओं ने प्रेसवार्ता कर कवासी लखमा पर आरोपों के बाण चलाये हैं। कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के नेता लगातार अपने कार्यकर्ताओ में उत्साह और जोश भरने के लिए लगातार विधानसभा जिलों का दौरा कर रहे है। सोमवार को भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं नें बीजापुर विधानसभा का दौरा किया और लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्त्ताओ का उत्साहवर्धन कर जोश भरने का कार्य किया।
भाजपा के नेताओं ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता भी की। बस्तर लोकसभा प्रभारी महेश जैन, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और जिला संगठन प्रभारी शिवनारायण पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में कहा की कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ में उत्साह की कमी अभी से दिखाई दे रही है वहीं हमारे बीजेपी के कार्यकर्त्ता उत्साह से लबरेज है बस्तर लोकसभा सीट में भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप भारी मतों से विजयी होंगे।
लखमा ने बस्तर के आदिवासीयों के सम्मान को किया कम :- वहीं भाजपा नेताओं नें कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर आरोप लगाते हुए कहा की लखमा अनपढ़ नेता है। उन्हें बस्तर और छत्तीसगढ़ में कॉमेडी करने वाला नेता कहा जाता है। उन्होंने छत्तीसगढ़ और बस्तर के वातावरण को प्रदूषित किया है और बस्तर के आदिवासियों के सम्मान को भी कम करने का काम किया है। वहीं लखमा के बयान बेटे के लिए बहु मागने गया था उन्होंने मुझे टीका दिया वाले बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा की जिसको कांग्रेस नें बस्तर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया वह इस तरह का बयान दें रहे है ऐसे व्यक्ति का बौद्धिक स्तर ऐसा है तो ये समाज के इतने बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करते है ये हंसी का विषय है। वहीं भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप की तारीफ करते हुए कहा की वे भाजपा के कमल की तरह है वे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एक छोटे से कार्यकर्ता को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है इससे ये सिद्ध होता है की भाजपा सत्ता की लड़ाई नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है जिससे बस्तर का विकास हो सके।
भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है उससे डर जरूर है लेकिन नक्सलियों की कायराना करतूत से भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के मनोबल में ज़रा भी कमी नही आई है।
इस प्रेसवार्ता में बस्तर प्रभारी जी. वेंकट, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, अजय सिंह और अन्य भाजपा के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
