बीमा के पैसे हड़पने के लिए डॉक्टर ने रची अपनी मौत की साजिश, कार में जिंदा जलाया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Saharanpur News: यूपी के सहारनपुर में क्राइम पेट्रोल देखकर अपनी ही मौत की साजिश रचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ हत्यारे डॉक्टर ने अपने जीजा के कारखाने में मजदूरी करने वाले अपने हमउम्र को ही कार में जिंदा जला दिया.

डॉक्टर मुबारिक पर लाखों रुपयों का लोन का कर्ज बकाया चल रहा था और उसने बीमे की रकम हड़पने और लोन का पैसा माफ हो जाने की नीयत से अपनी ही मौत की साजिश रच डाली.

जानकारी अनुसार 23 दिसम्बर को थाना कोतवाली देहात इलाके में बिजोपुरा नहर के पुल के पास एक जली हुई मारुति 800 कार के साथ एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने कार के बारे में जानकारी जुटाई तो यह गाड़ी 8 बार बिक चुकी थी और वर्तमान में यह डॉक्टर मुबारिक के पास थी जोकि थाना कोतवाली देहात इलाके में ही डॉक्टर की दुकान चलाता है.

बीमा की राशि हड़पने के लिए रची साजिश
इसी के साथ कार में जलाए गए व्यक्ति सोनू के परिजनों ने थाने पर पहुँचकर तहरीर दी और बताया कि सोनू गायब है और उसे आखिरी बार डॉक्टर मुबारिक के साथ देखा गया था. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सोनू के परिजनों ने कार में जला शव सोनू का होने का शक बताया और यह भी बताया कि डॉक्टर मुबारिक को एक कार और एक डेड बॉडी की तलाश थी जिसके जरिये वो अपनी ही मौत की साजिश रचकर बीमे और लोन की रकम हड़प सके.

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि घटना के दिन डॉक्टर मुबारिक ने सोनू जिसे वो पहले से ही जानता था, उसे शराब पिलाई और शराब में नशे की गोलियां देकर उसे कार में जिंदा जला दिया. जिसे डॉक्टर मुबारिक द्वारा कबूला भी जा चुका है. कोतवाली देहात पुलिस ने पूरे मामले में गहनता से खुलासा करते हुए अपनी ही मौत की साजिश रचने वाले हत्यारे डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment