बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने साइबर टिप लाइन से मिली जानकारी के बाद, चाइल्ड पोर्न ग्राफी को वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।

इस अपराध की जांच के लिए दर्ज शिकायत की गई थी और सिविल लाइन पुलिस ने टिप लाइन से प्राप्त नम्बर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अब आगे की जांच की जा रही है
महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए गृहमंत्रालय द्वारा गठित एनसीआरबी की सोशल मीडिया कमेटी फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य साधनों की गहन जांच करती है। टीम ने मॉनिटरिंग के दौरान खोजा कि बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से मोबाइल के माध्यम से चाइल्ड पोर्नग्राफी की गई है। एनसीआरबी की टीम ने आईपी एड्रेस के आधार पर संबंधित व्यक्तियों का रिकार्ड निकालने के बाद पुलिस मुख्यालय रायपुर में भेजा गया था।
रायपुर से संबंधित व्यक्तियों की जानकारी जिले में प्राप्त होने के बाद, सिविल लाइन पुलिस ने चाइल्ड पोर्न अपलोड करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस ने मामले में मिले नंबर और आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और सिविल लाइन पुलिस अब जांच को आगे बढ़ा रही है
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
