बिलासपुर में पुलिस अधिकारी बनकर ठगी: नकली गहने थमाकर सोने की अंगूठियां ले उड़े दो युवक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो बिलासपुर

बिलासपुर :  सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो बाइक सवार युवक खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से उसकी सोने की आठ अंगूठियां ले उड़े। आरोपियों ने ठगी के लिए खुद को पुलिसकर्मी साबित किया और पीड़ित से कहा कि वह मुठभेड़ की वजह से अपनी अंगूठियां सुरक्षित रखे।

घटना के अनुसार, पीड़ित भुवनेश्वर सूर्यवंशी, जो शिक्षक कॉलोनी मोपका में रहते हैं और अमेरी चौक स्थित कार वॉशिंग सेंटर में मैनेजर के रूप में काम करते हैं, बीते कल करीब 2:45 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान, 36 मॉल के पास दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि वे पुलिस अधिकारी हैं। आरोपियों ने भुवनेश्वर को बताया कि मुठभेड़ के कारण उनकी अंगूठियां सुरक्षित रखना जरूरी है। इसके बाद, पीड़ित ने उन्हें अपनी आठ सोने की अंगूठियां दे दीं।

आरोपियों ने अंगूठियों को कागज में लपेटकर वापस लौटाया और कहा कि वे उन्हें घर तक छोड़ देंगे। हालांकि, जब भुवनेश्वर ने पीछे मुड़कर देखा, तो दोनों आरोपी वहां से गायब हो चुके थे। संदेह होने पर जब उन्होंने कागज खोला, तो उसमें असली अंगूठियों के बजाय नकली गहने पाए। ठगी का अहसास होते ही भुवनेश्वर ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के धोखाधड़ी से बचें और किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment