बिलासपुर के सांसद तोखन साहू करेंगे मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ ही बिलासपुर से सांसद तोखन साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। इससे पहले राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा जैसे कई विपक्षी नेताओं ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। साथ ही, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, एमएल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, जेडीएस से, धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी शपथ ली।

नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले कई मंत्रियों ने भी गोपनीयता की शपथ ली, जिसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद तोखन साहू भी शामिल हैं। उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली गई है। बिलासपुर के सांसद तोखन साहू इस बार मोदी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment