नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
6263448923
लोकसभा आम निर्वाचन 2024

बीजापुर 20 मार्च 2024- एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बस्तर कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य संपादित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिले में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। इस दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 108 प्राथमिक शाला धनोरा का औचक निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित बीएलओ, पटवारी, एवं सचिव से आवश्यक जानकारी ली जिसमे विगत विधानसभा में 61.9 प्रतिशत मतदान होने की बात बीएलओ द्वारा बताई गई कमिश्नर
धावड़े ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियाान चलाने के निर्देश दिए। वहीं मतदाता सूची में नए नाम 59 जोड़े जाने एवं 14 नाम विलोपन की जानकारी बीएलओ द्वारा दी गई है।
जिला कार्यालय परिसर स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस का किया अवलोकन
कमिश्नर ने जिला कार्यालय स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस का अवलोकन किया, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने वेयर हाउस में रखे ईव्हीएम मशीनों, सी सी टीव्ही से निगरानी एवं सुरक्षा संबंधी विस्वृत जानकारियों से कमिश्नर को अवगत कराया
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत नरेश नंदनवार, एडीशनल एसपी श्री चंद्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल , उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण अपस्थित थे।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Author: Deepak Mittal












