बस्तर कमिश्नर और आईजी ने कांकेर लोकसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विक्की सोनी नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख कांकेर

बस्तर कमिश्नर और आईजी ने कांकेर लोकसभा के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत द्वितीय चरण में लोकसभा कांकेर क्षेत्र के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आमाबेड़ा, उसेली, गुमझीर और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के मलांजकुडुम मतदान केंद्रों का निरीक्षण बस्तर कमिश्नर श्री श्याम धावड़े और आईजी  सुंदरराज पी. ने आज किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या और उनकी सुविधाओं का भी संज्ञान लेकर गर्मी को देखते हुए छाया, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कमिश्नर ने मतदान के लिए बुजुर्ग, महिलाओं और गर्भवती, छोटे बच्चों वाली महिलाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान के दिन आपातकालीन चिकित्सा सुविधा व्यवस्था के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तैयारियों का भी जायजा लिया।

अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता, बेड की उपलब्धता, एक्सरे की व्यवस्था, संसाधनयुक्त एंबुलेस की व्यवस्था, स्टॉफ की उपलब्धता की भी जानकारी ली। निरीक्षण में संबंधित एसडीएम कांकेर, कमिश्नर के वरिष्ठ निज सहायक हरेंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे,,0000

विक्की सोनी नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख कांकेर
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *