बड़ी खबर : इन IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राज्य शासन ने प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए 3 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं:

1. श्री एस. प्रकाश, भा.प्र.से. (2005)


श्री एस. प्रकाश, सचिव, संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, परिवहन विभाग और आयुक्त, परिवहन को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सचिव, परिवहन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही, उन्हें आयुक्त, परिवहन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

2. डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, भा.प्र.से. (2006)


डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, सचिव, सहकारिता विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, माननीय राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

3. श्री यशवंत कुमार, भा.प्र.से. (2007)


श्री यशवंत कुमार, संचालक, ग्रामोद्योग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड और सचिव, ग्रामोद्योग विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सचिव, ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्हें सचिव, संसदीय कार्य विभाग, संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, और प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment