प्रेस आईने की तरह होता है और आम जनों को संदेश पहुंचाने का कार्य करता है- कुंवर सिंह निषाद विधायक
स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख नवभारत टाइम्स 24 x7 .in

गुण्डरदेही एवं अर्जुंदा प्रेस क्लब के द्वारा होली मिलन समारोह प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को गुण्डरदेही में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन, हेमंत साहू, भानू साहू, ममता निजानंद चंद्राकर, रमादेवी ठाकुर एवं अन्य सरपंच उपस्थित रहे,,
कुंवर सिंह निषाद विधायक ने कहा कि प्रेस आईने की तरह होता है और आम जनों को संदेश पहुंचाने का कार्य करता है, प्रेस के संवाददाताओं के द्वारा जनहित की खबरों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ-साथ शासन प्रशासन के समक्ष आम जनता की समस्या को अपनी कलम के माध्यम से रखते हैं,,
सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन ने कहा कि गुण्डरदेही अर्जुंदा ब्लॉक के द्वारा प्रतिवर्ष होली मिलन का कार्यक्रम किया जाता है इस तरह का कार्यक्रम किया जाना चाहिए उन्होंने प्रेस के सदस्यों को कहा कि उन्हें जो भी सहयोग लगे अवश्य करेंगे उपस्थित जनों ने भी होली मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया, प्रेस क्लब के अध्यक्ष भानू साहू ने भी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रेस की समस्याओं को समाधान करने में आप लोगों का बड़ा योगदान रहता है और इसी अपेक्षा के साथ वे लोग भी कार्य भी करते है,
प्रेस क्लब के अध्यक्ष भानू साहू, उपाध्यक्ष हिमेंद्र साहू एवं संरक्षक जगदीश चांडक, शब्बीर रिजवी, सतीश महोबिया , भावेश ठाकुर , कोमल चंद्राकर एवं सचिव रूप चंद जैन, सह सचिव तिलक देशमुख, कोषाध्यक्ष योगेश चंद्राकर एवं सदस्य नमन जैन, अश्वनी सिन्हा वामन साहू, विकास जोशी, तरुण साहू, चंदन पटेल ,पालेंद्र सोनवानी, योगेश उडाके ,त्रिलोक साहू ,स्वपना माधवानी उपस्थित रहे,,00000
स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख नवभारत टाइम्स 24 x7 .in


Author: Deepak Mittal
