प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान

 

                  6263448923

 

लोक सभा निर्वाचन 2024

 

 

वाहनों के सघन जांच कर निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अवैध सामग्रियों का नियमानुसार जब्ती कार्रवाई करने के दिए निर्देश

बीजापुर 30 मार्च 2024 लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर रखते हुए अन्तर्राज्यीय सीमा पर 24 घंटे निगरानी बढ़ा दी गई है

जरखान ब्यूरो चीफ बीजापुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित तारलागुड़ा एवं तिमेड़ चेक पोस्ट पर औचक निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि बीजापुर जिला महाराष्ट्र और तेलंगाना सीमा के इन्द्रावती एवं गोदावरी नदी के तट पर स्थित है जहां तारलागुड़ा तेलंगाना और तिमेड़ महाराष्ट्र बार्डर पर स्थित है। जहां स्थैतिक निगरानी दल द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने उक्त चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर प्रत्येक वाहनों का संघनता पूर्वक जांच करने के पश्चात ही जिले के सीमा में प्रवेश करने के निर्देश दिए। वहीं आपत्तिजनक सामग्री जो कि निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित कर सकता है उनका नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारी से गंभीरता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

भोपालपटनम भ्रमण के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोत्तूर के मतदान केंद्र क्रमांक 39 जहां तारलागुड़ा और कोत्तूर के मतदाता मतदान करेंगे। मतदान केंद्र क्रमांक 30 गुल्लागुड़ा और शिफ्टिंग मतदान केंद्र क्रमांक 40 जिसमें पहाड़ी के उस पार के अन्नारम, मरीमल्ला, कुम्हारनाला, एलापुरम गांव के मतदाता मतदान करेंगे उक्त सभी मतदान केन्द्रों में पानी, बिजली, छाया सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल, एसडीएम श्री वाय के नाग सहित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *