दल्लीराजहरा,, नगरपालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितग्राही को 50000 लोन का चेक भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रदान किया गया,उल्लेखनीय है कि इस स्कीम को केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान छोटे दुकानदारों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरू किया गया था. इस योजना के जरिए अब तक 70 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थिक मदद दी जा चुकी है. पीएम स्वनिधि योजना को खासतौर पर स्ट्रीट वेंडर्स की मदद के लिए शुरू किया गया है
स्कीम के तहत पहली बार 10,000 रुपये तक की लोन राशि बिना किसी गारंटी के प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 12 महीने के भीतर राशि वापस करने के बाद आपको दूसरी बार 20,000 रुपये और तीसरी बार 50,000 रुपये तक की राशि मिल सकती है.इस लोन के लिए किसी भी सरकारी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है
Author: Deepak Mittal









