योगेश राजपूत गरियाबंद – पंचकोशी धाम फिंगेश्वर के राजमहल रोड फुलवारी प्रांगण में नगर के प्रतिष्ठित नागरिक पंकज शर्मा के द्वारा अपने पूर्वजों के पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजित किया जा रहा है जिसके भागवता चार्य वृंदावन के पंडित सुरेंद्र कृष्ण शास्त्री होंगे कथा का समय 3:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक होगीl पंकज शर्मा के द्वारा इस भागवत कथा कार्यक्रम में शामिल होने धर्म भक्तों को आमंत्रित किया गया है 23 दिसंबर को 1:00 बजे से कलश यात्रा के पश्चात भागवत महापुराण की कथा का शुभारंभ होगा l
