नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
बीजापुर,,थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से STF के 02 जवानों को आई चोट, दोनों जवान ख़तरे से बाहर
जवानों को प्राथमिक उपचार पश्चात ईवाक्यूएट किया जा रहा है
आरक्षक/655 शिवलाल मंडावी एवं आरक्षक/1247 मिथिलेश मरकाम को आई है चोंट
क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग है जारी,,000
जिले के गंगालूर थाना के पीड़िया क्षेत्र में गश्त सर्चिंग के दौरान माओवादीयों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से STF के दो जवान घायल हो गये, दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर थाना के पीड़िया के जंगलों में माओवादीयों के लगाए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से STF के जवान 655 शिवलाल मंडावी और आरक्षक 1247 मिथिलेश मरकाम घायल हो गए हैं। घायल दोनों जवानों के प्राथमिक उपचार के बाद ईवाक्यूएट किया जा रहा हैं। क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग बढ़ा दी गई हैं।
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर*
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं* (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*????????????????????????????????*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान* *संपादक रायपुर छत्तीसगढ़* *9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K*
