हाईकोर्ट के आदेश के बाद डीएलएड अहर्ता वाले सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत 5 फरवरी से होगी। इसके तहत काउंसिलिंग के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

हाईकोर्ट ने बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करते हुए डीएलएड योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश दिया था। अब, इस प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच संबंधित जिलों में की जाएगी।

प्रमुख तिथियां:
- 5 फरवरी: मेरिट सूची जारी होगी।
- 7 से 12 फरवरी: स्कूल आवंटन के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया चलेगी।

Author: Deepak Mittal
