जीवन मे खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, मन लगाकर खेल भावना से ले प्रशिक्षण : सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
*दीपक मित्तल बालोद रायपुर छत्तीसगढ़*

बालोद,कलेक्टर , इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बालोद में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्डेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम मे हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने दीप प्रज्ज्वल के साथ किया। खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने फुटबाल कोच पुष्पराज को फुटबाल भेंट कर किया । कार्यक्रम में डॉ. संजय कन्नौजे ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस प्रशिक्षण शिविर में आप सभी मन लगाकर खेल भावना से प्रशिक्षण लें। उन्होंने खेल से होने वाले शारीरिक एंव मानसिक लाभ के बारे में बताते हुए खिलाड़ियों को समाज और देश में अपना नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान उड़ीसा में आयोजित तवाइकोंडो प्रतियोगिता में विजय हासिल कर आये जिले के खिलाडियो को प्रशस्ति पत्र व मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में तवाइकोंडो खेल का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने पहुचे बालक बालिकाओ को विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण में भाग लेने फॉर्म भी भराया गया। कार्यक्रम में खेल एंव युवा कल्याण विभाग की नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्ट प्राची ठाकुर, डीडी पंचायत आकाश सोनी सहित खेल प्रशिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिले के खिलाड़ियों को खेलविधा से परिचय कराने, खेल के तकनिकी ज्ञान से अवगत कराने एवं उनके खेल कौशल को निखारने हेतु 21 दिवसीय आयोजन 13 मई से 02 जून तक किया जा रहा है। जिसमे फुटबाॅल, मार्शल आर्ट जु-जित्सु, ताईकाव्डो, एथलेटिक्स, कलियारी पट्टू, भारोत्तोलन, हाॅकी, कबड्डी और क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बालोद स्थित संस्कार शाला मैदान में फुटबॉल, जु-जित्सु, सरयू प्रसाद अग्रवाल इंडोर स्टेडियम में ताईकाण्डो, कलियारी पट्टू, सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फिटनेश व्लर्ड जिम में भारोत्तोलन, शा.उ.मा.वि. कन्नेवाड़ा में हॉकी और शा.उ.मा.वि. बघमरा में कबड्डी का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए सब जूनियर, जूनियर वर्ग की बालक-बालिकाओं को निर्धारित प्रारूप में आवेदन (पासपोर्ट फोटो सहित) निर्धारित प्रशिक्षण स्थल या खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास का समय प्रातः काल और संध्याकाल में दो-दो घंटे का होगा,,,0000000
शिक्षित बेरोजगार अब आनलाईन माध्यम से करा सकते हैं पंजीयन एवं नवीनीकरण
बालोद,राज्य के शिक्षित बेरोजगार अब ई रोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाईट पर जाकर अपना नवीनीकरण पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगर मागदर्शन बालोद ने बताया कि संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर ने नवीन ई-रोजगार पोर्टल प्रचलन में लाया है। वे आवेदक जो पूर्व में रोजगार कार्यालय के पुराने पोर्टल में पंजीकृत हैं उन्हें नया पंजीयन, नवीनीकरण, अतिरिक्त योग्यता दर्ज यदि करना है तो उक्त पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं। नए आवेदक ई रोजगार डाॅट सीजी डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल का सीधे ही प्रयोग कर सकते हैं एवं उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07749-299503 में संपर्क कर ले सकते हैं,,0000
भारत निवार्चन आयोग द्वारा प्री काउंटिंग माड्यूल के संबंध में प्रशिक्षण 14 मई को
बालोद, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत इटीपीबीएमएस प्री काउंटिंग माड्यूल का प्रशिक्षण 14 मई को आयोजित किया जा रहा है। समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, काउटिंग सुपरवाईजर एवं तकनीकी स्टॉफ को दोपहर 03 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिये गए है,,,000
जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु पुख्ता
उपाय सुनिश्चित करें – कलेक्टर श्री चन्द्रवाल
समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद,
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बालोद जिले में सड़क दुर्घटना में रोकथाम करने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वित प्रयास करने तथा विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में राजस्व, पुलिस, परिवहन तथा सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपायों के संबंध में बैठक में उपस्थित अधिकारियों से सुझाव ली। उन्हांेने इसके लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने हेतु तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा तेज गति से एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने निर्देश पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक स्पाॅट पाइंट चिन्हित करने तथा यातायात नियमों का पालन नही करने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्कूल, काॅलेजों तथा हाट बाजार आदि में जागरूकता अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सड़कों में घुमंतु मवेशियों के विचरण के समस्या की रोकथाम हेतु भी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से सड़क दुर्घटना के रोकथाम के उपायों के संबंध में जानकारी दी तथा इसमें कमी लाने हेतु दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदारों को भी समय-समय पर वाहनों की जाँच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक को 15 दिनों के अंतराल में नियमित रूप से सड़क दुर्घटना की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा करने के निर्देश दिए।बैठक में श्री चन्द्रवाल ने आगामी जून एवं जुलाई माह में जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान अधिक से अधिक पौध रोपण की तैयारियों की भी समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने समुचित तैयारी करने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने जिले में जल संरक्षण के उपायों के संबंध में जानकारी ली। इसके लिए उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को गुरूर विकासखण्ड के एक-एक गांव को गोद लेने के भी निर्देश दिए। बैठक मंे कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले में गन्ना फसल की पैदावार बढ़ाने की उपायों की समीक्षा करते हुए कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने को कहा,,0000
जिले में महिला अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा लोकसभा
आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शत प्रतिशत मतगणना कार्य
मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित संपन्न कराने पूरी निपुणता के साथ प्रशिक्षण लें: जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रवाल
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना प्रशिक्षण आयोजित
बालोद,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने कहा कि जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत तीनों विधानसभाओं के लिए शतप्रतिशत मतगणना कार्य इस बार महिला अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र के पर्व पर जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारियों के द्वारा शतप्रतिशत मतगणना करने वाला छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम जिला बनेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आज जिला पंचायत के सभागार में मतगणना का आवश्यक इंडक्शन प्रशिक्षण काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग असिस्टेंट को दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने प्रशिक्षण में मतगणनाकर्मियों को संबोधित करते हुए मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं पूर्ण निपूणता के साथ संपन्न कराने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिए तथा मतगणना हेतु महिला मतगणना अधिकारियों को प्रेरित भी किया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतगणना कार्य में तीनों विधानसभाओं के लिए पृथक-पृथक मतगणना हाल बनाए जाएंगे। प्रत्येक मतगणना हाल में 14 काउंटिंग टेबल्स पर ईव्हीएम मशीनों की काउंटिंग राउंड वाइस की जाएगी। संजारी बालोद के लिए 19 राउंड, डौंडी लोहारा के लिए 20 और गुंडरदेही विधानसभा के लिए 21 राउंड की काउंटिंग की जाएगी। एआरओ तथा एएआरओ टेबल्स पर टेबुलेशन कार्य संपन्न किया जाएगा। राउंडवाइज मतगणना परिणामों की घोषणा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा प्रत्येक राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद किया जाएगा। अंतिम परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर कांकेर द्वारा कांकेर से किया जाएगा। सभी राउंड्स की काउंटिंग समाप्त होने के बाद प्रत्येक विधानसभा के लिए रैंडमली सलेक्टेड 05 वीवीपीएटी मशीनों की पेपर स्लिप्स की गणना मतगणना सत्यापन के लिए किया जाएगा। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक ने भी मतगणना अधिकारियों को मतगणना कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मतगणना संबंधी प्रशिक्षण जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स विजय देवांगन, एन के यादव और दिलीप साहू ने दिया,,000
सीबीएसई परीक्षा अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय बालोद का रहा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी पाली ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया
बालोद,,केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा अंतर्गत कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें कक्षा 10वीं की कुमारी पाली ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह कुमारी पूर्वी चंद्रकार 94.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर एवं धीरज कुमार 94.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा 10वीं में 38 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें सभी 38 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। कक्षा 10वीं की परीक्षा परिणाम में 05 परीक्षार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 22 परीक्षार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। कुमारी पाली विज्ञान में 100 अंक में से पूरे 100 अंक अर्जित किए है। इसी तरह कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय के कुल 37 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें सभी 37 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। कक्षा 12वीं में कुमारी गरिमा सारवा ने 88.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान पर, कुमारी पुष्पांजली 83.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरें स्थान पर तथा कुमारी रेणुका 82 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षा 12वीं में 17 परीक्षार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने में सफल हुए हैं,,0000
जिले के सभी स्कूलों में 20 से 31 मई तक समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित की जाए- सीईओ डाॅ. कन्नौजे
शिक्षा एवं संबद्ध विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर सफल आयोजन के संबंध मेें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
बालोद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिले के सभी स्कूलों में आगामी 20 से 31 मई तक अनिवार्य रूप से समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। डाॅ. कन्नौजे आज जिला पंचायत सभा कक्ष में शिक्षा एवं संबद्ध विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी सुश्री प्राची ठाकुर, राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक एवं संकुल समन्वयकों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास सुनिश्चित करने हेतु समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विद्यार्थियों को पेंटिंग, रंगोली, गायन, वादन, नृत्य आदि गतिविधियां कराई जायेगी। उन्होने कहा कि इस दौरान आयोजित रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन अंत्यन्त उपयोगी हो सकता है। डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि समर कैम्प स्कूलों एवं गांव अथवा सामुदायिक स्थानों में आयोजित किया जा सकता है। सीईओं जिला पंचायत ने समर कैम्प में कला एवं रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित करके उनसे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होने आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के उपायों के भी जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इसके अलावा समर कैम्प में स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के पालकों एवं शाला विकास समिति का भी सहयोग लिया जा सकता है। डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि समर कैम्प का आयोजन 20 से 31 मई तक सुबह 7 से 9.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। बैठक में उन्होने जिन स्थानों पर एक ही परिसर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तथा हायर सेकण्डरी स्कूल संचालित है ऐसी स्थानों को समर कैम्प के लिए चयनित करने के निर्देश भी दिए। डाॅ. संजय कन्नौजे ने कहा कि समर कैम्प के सफल आयोजन हेतु संकुल समन्वयक एवं संकुल प्राचार्य नोडल अधिकारी होंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले में समर कैम्प के सफल आयोजन हेतु सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं स्रोत समन्वयकों को दो दिनोेें के भीतर कार्य योजना बनाकर संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए,,
बैठक में डाॅ. संजय कन्नौजे ने ब्लाॅक स्तरीय समर कैम्प के अलावा 31 मई को जिला स्तरीय समर कैम्प के आयोजन हेतु सभी तैयारियाॅं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी को जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय आयोजन के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को समर कैंप की सतत् माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए,,00000
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती तरूणा साहू संभालेंगी उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन का दायित्व
बालोद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने डिप्टी कलेक्टर तरूणा साहू को उनके वर्तमान कार्या के साथ-साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ‘‘स्थानीय निर्वाचन‘‘ का दायित्व सौंपा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यालयीन कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु उक्ताशय का आदेश जारी किया है,,,000




*एक क्लिक करें,बालोद जिले की सभी प्रमुख मुख्य खबरें पढ़ें, ,,, दीपक मित्तल बालोद रायपुर छत्तीसगढ़ प्रधान संपादक नवभारत टाइम्स 24 x7in रायपुर की कलम से…*✒️✒️✒️????️????️????????????????
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
(*सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक,,जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**)(*आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
*Follow the* *NAVBHARATTIMES24x7* *channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Author: Deepak Mittal









