घरघोड़ा/रायगढ़
अम्बिका सोनवानी
मो.7223040303
घरघोड़ा – छत्तीसगढ़ कलार महासभा का आयोजन रखी गई थी, जिसमें समाज के उत्थान एवं चुनाव संबंधी कार्यों की चर्चा एवं संचालन किया गया तथा समाज को आगे बढ़ाने हेतु समाज के सभी वर्गों को आगे आकर जन हित में भी काम करने की अपील की गई।

विगत बैठक ग्राम मालीडीह में कांग्रेस एवं भाजपा के दो विधायकों द्वारा कलार समाज का सामुदायिक भवन घरघोड़ा में बनाने हेतु सहयोग राशि देने का वायदा किया गया जिसको -पुन:याद करते हुए उनसे संपर्क कर ,किया हुआ पिछला वायदा को पूरा करने का आग्रह किया गया
सामुदायिक भवन को अतिशीघ्र बनाने का संकल्प लिया गया धर्मजयगढ़ परिक्षेत्र कलार समाज को सुदृढ़ एवं प्रगतिशील बनाने हेतु पदाधिकारी का भी चयन किया गया जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव आदि पदों का निर्विरोध चुनाव हुआ।
जिसमें अध्यक्ष कीर्तन जायसवाल, उपाध्यक्ष राजकुमारी डनसेना, सचिव एकेश्वर कुमार डनसेना
को चुना गया तथा मुख्य रूप से सदस्य रामलाल डनसेना,
मालिक राम डनसेना नितेश डनसेना विनय डनसेना जय किसन डनसेना मीना डनसेना राधा डनसेना इत्यादि लोग शामिल रहे। ये कार्य विशेष रूप से कलार महासभा के महाद्यक्ष विजय जायसवाल, निर्वाचन अधिकारी रूपेंद्र जायसवाल रायगढ़ परिक्षेत्र से अध्यक्ष संतोषी डनसेना आदि की उपस्थिति में किया गया।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
