गणतंत्र दिवस पर पैरालींगल वॉलिंटियर्स द्वारा रैली निकालकर दिया गया कानूनी संदेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गणतंत्र दिवस पर पैरालींगल वॉलिंटियर्स द्वारा रैली निकालकर दिया गया कानूनी संदेश

दीपक मित्तल रायपुर

बेमेतरा, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला न्यायाधीश श्रीमान बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा व्यवहार न्यायधीश वर्ग 01 सचिव श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक के निर्देशन पर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास बेमेतरा में गणतंत्र दिवस पर विधिक जागरूकता रैली आयोजित कर स्कूली छात्राओं को कानूनी जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के पैरालीगल वॉलिंटियर्स द्वारा बालिकाओं को गणतंत्र दिवस पर स्लोगन एवं रैली के नाध्यम से आमजनों को भी कानून के प्रति जागरूक रहने हेतु बाल विवाह, बाल श्रम निषेध, नशा मुक्त्ति जीवन जीने हेतु प्रोत्साहित करना, नवीन मोटरयान दुर्घटना हेतु ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता, पर्यावरण प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गई। इसके साथ ही उक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा सचिव श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक द्वारा जेल बंदियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें गणतंत्र दिवस का महत्वता बताते हुए उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दिया गया। जेल में निरूद्ध बंदियों को लीगल डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय से चीफ श्री दिनेश तिवारी, डिप्टी चीफ श्री मोतीलाल वर्मा, अधिवक्ता श्री विवके तिवारी एवं अधिवक्ता प्रदीप शर्मा द्वारा भी बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

समस्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के पैरालीगल वॉलिंटियर्स सुश्री सोनिया राजपूत, टुवेन्द्र सिंह वर्मा, चेतन सिंह पवन कुमार साहू, देवेन्द्र यादव, पंकज घृतलहरे, स्वाति कुंजाम, चंद्रकिशोर राजपूत उपस्थित रहें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment