ताजा खबर
नशे का सामान, हथियार और फरार वारंटी—एक साथ कई ठिकानों पर रेड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ के 68 युवा हुए यूनिटी मार्च के लिए रवाना! CM विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक करेंगे राष्ट्रीय पदयात्रा यूनिटी मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ की जोरदार एंट्री! CM विष्णुदेव साय ने किया युवाओं को रवाना—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी राष्ट्रीय पदयात्रा बीजापुर में बड़ी माओवादी साजिश नाकाम! टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में सरेंडर युवाओं से मिले गृहमंत्री बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का पर्दाफाश! धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़–MP में चलाया ऑपरेशन, नकाबपोश आरोपी गिरफ्तार रायपुर में दिखा रिंकू सिंह का नया अंदाज़! अचानक पहुंचे CM साय से मिलने, बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा

गणतंत्र दिवस की तैयारी का किया गया अंतिम रिहर्सल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
मो 6263448923

अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि बने जिला शिक्षा अधिकारी  बलीराम बघेल

बीजापुर 24 जनवरी 2024- गणतंत्र दिवस का अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम मुख्य समारोह स्थल बीजापुर के मिनी स्टेडियम में कलेक्टर  अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक  आंजनेय वार्ष्णेय की मौजूदगी में आयोजित हुआ। अंतिम रिहर्सल के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुऐ।
अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर 11 बजे सम्पन्न हुआ जिसमें सीआरपीएफ, नगर सेना, जिला बल, बस्तर फाइटर्स सहित एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रास स्काऊट गाईड के कुल 09 टुकड़ियों ने परेड को सलामी दी। अंतिम रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि का आगमन, मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का जनता के नाम संदेश का वाचन, गुब्बारा, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, शहीद जवानों के परिवारों का सम्मान, परेड कमांडरों के साथ फोटो सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण सहित सम्पूर्ण गतिविधि की गई। परेड निरीक्षण वाहन को पहली बार एक महिला प्रधान आरक्षक श्रीमती सपना लंबाड़ी द्वारा चलाया गया जिसमें मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया।

जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक  विक्रम उसेंडी करेंगे ध्वजारोहण- जिले में गणतंत्र दिवस की गरिमामय आयोजन हेतु तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। 26 जनवरी को मुख्य अतिथि विधायक श्री विक्रम उसेंडी ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम की समस्त तैयारियों का गहनतापूर्वक निरीक्षण करते हुऐ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन  वैभव बैकंर, एडिशनल एसपी  चंद्रकांत गवर्ना, डीएसपी श्री तुलसी राम लेकाम, एसडीएम  पवन कुमार प्रेमी, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत बीजापुर  गीत कुमार सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  केएस मसराम, डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके,  जागेश्वर कौशल सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment