
पुरुष वर्ग में ही सुंदरम निकेतन की ओर से हिमांशु शर्मा एवं प्रभात खरे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मधुरम निकेतन के अमर मलिक एवं राजेश मिरी पर 2-0 की बढ़त हासिल कर अपने निकेतन के लिए फाइनल का रास्ता साफ किया। वहीं महिला वर्ग में शिवम निकेतन की रुक्मणी पैंकरा एवं हिमाद्री श्रीवास्तव ने अपने मैच जीतकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया । वहीं बेडमिंटन पुरुष वर्ग में डबल्स मुकाबले में शिवम ने मधुरम को तो सुन्दरम ने सत्यम को पटकनी देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला वर्ग बेडमिंटन में शिवम की टीम ने सत्यम निकेतन को तथा सुंदरम ने मधुरम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।


आज के मैचों का लुत्फ उठाने वाले दर्शक दीर्घा में प्राचार्य प्रो.श्रीमती मीता मुखर्जी, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, मनीषा वर्मा, एन एम रिज़्वी,डॉ. संजय आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, सौरभ सक्सेना, डॉ.रजनी यादव, डॉ. नीला चौधरी, करीम खान, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, डॉ.गीता जायसवाल, पवन कुमार पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, श्री दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी, कृष्णानंद चौबे,कमल कुमार देवांगन, मुरारी यादव एवं अभिनव तथा सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे। इसकी जानकारी क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी।


Author: Deepak Mittal
