केंद्रीय बजट में बिहार को मिल सकती है बड़ी सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले संजय झा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

New Delhi/ Patna: JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने आज यानी बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण से मुलाकात की है। दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार के विकास योजनाओं को लेकर दोनों के बीच सार्थक चर्चा हुई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात के बाद संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि आज नई दिल्ली में माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman जी से मुलाकात में बिहार के विकास की कई महत्वपूर्ण योजनाओं एवं जरूरतों पर सार्थक चर्चा हुई। हमें विश्वास है, NDA की डबल इंजन की सरकार में बिहार अगले पांच वर्षों में विकसित प्रदेश बनने की राह पर और तेजी से आगे बढ़ेगा। गौरतलब हो कि एक फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। वहीं इस मुलाकात से संभावना जताई जा रही है कि इस बार भी बजट में बिहार को कई बढ़ी सौगातें मिल सकती है।

बता दें कि केंद्र सरकार बनने के बाद 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया था। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए कई घोषणाएं की थी। इनमें सड़क और बिजली उत्पादन के क्षेत्र से जुड़ी घोषणाओं के साथ-साथ बिहार में बाढ़ नियंत्रण से जुड़ी घोषणाएं भी की गई थी। वहीं इस बाबत जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा था कि पहली बार बिहार के बाढ़ को लेकर किसी सरकार ने पहल की है। साथ ही उनहोंने कहा था कि इन योजनाओं के जमीन पर उतरने के बाद उत्तर बिहार से होने वाले पलायन को रोका जा सकेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment