निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- मुंगेली जिले के सरगांव स्थित ग्राम रामबोर्ड में हुए कुसुम प्लांट हादसा को लेकर उच्चस्तरीय जांच हेतु जांच टीम गठित की गई है। इस 6 सदस्यीय जांच टीम में सरगांव के थाना प्रभारी संतोष शर्मा को टीम का प्रभारी बनाया गया है।
यह टीम 15 दिन के भीतर ही मामले की जांच पूरी करेगी व जांच रिपोर्ट सौंपेगी। जांच करने वाली इस टीम को इस दौरान अन्य कार्य से मुक्त किया गया है। मामले की पुलिसिया जांच उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के पर्यवेक्षण में होगी।
9 जनवरी को मुंगेली जिले की इस लोहे फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया था। जंहा सायलो गिरने से कई मजदूर दब गए थे जिनमें 4 की मृत्यु भी हो गयी थी।
40 घण्टे के ऑपरेशन बाद पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। प्लांट इंचार्ज अमित केड़िया, ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, प्रबंधन एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
अब 15 दिवस पश्चात जांच रिपोर्ट से घटना के पूरे कारण स्पस्ट हो जाएंगे।
