यूपी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आतंकियों से लोहा लेने के लिए योगी सरकार ने स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की कमांडो यूनिट बनाई है जिसमें महिलाओं को भी जगह दी गई है. यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने महिला कमांडो प्रियंका पंवार की तारीफ करते हुए उसके इस यूनिट में शामिल होने की पूरी कहानी बताई है.
योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि प्रियंका यूपी सरकार में स्पेशल पुलिस ऑपरेशंस टीम (SPOT) की महिला कमांडो हैं. उन्होंने कहा कि इनके कमांडो बनने की कहानी भी दिलचस्प है. मंत्री ने फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रियंका पंवार की तारीफ करते हुए लिखा, ‘जब योगी जी ने मुझे एटीएस चीफ के रूप में SPOT के गठन का आदेश दिया, तब समस्त पुलिस और PAC से इच्छुक नाम मांगे गए. कई पुरुष पुलिसकर्मी आकर परीक्षा देते थे, कठिन टेस्ट था, कुछ ही उत्तीर्ण हो पाते थे.’

Author: Deepak Mittal
