वीना दुबे,दुर्ग
किडनी एवं मूत्र संस्थान के रोगियों के लिए वरदान बना आरोग्यं भिलाई

मातृ दिवस के अवसर पर आरोग्यं हॉस्पिटल दुर्ग में फ्री ओपीडी सेवाएं एवं पैथोलॉजी टेस्ट पर 50% की छूट
दुनिया भर में किडनी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है भारत भी इसका अपवाद नहीं है आरोग्यं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी और मूत्र संस्थान के जटिलतम रोगों के इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्यम को किडनी प्रत्यारोपण की मंजूरी भी मिल गई है इस केंद्र में हर महीने 900 से 1000 मरीजों की डायलिसिस की जाती है आरोग्यम के किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर आरके साहू ने बताया कि दुनिया भर में किडनी के लगभग 85 करोड़ मरीज हैं देश में भी 75 लाख से ज्यादा मरीज किडनी की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं पहले जहां ऐसे रोगियों को इलाज के लिए भटकना पड़ता था अब सरकार की मदद से उन्हें सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिल रहा है आरोग्यम में भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब तक 15000 से ज्यादा रोगियों का इलाज किया जा चुका है संचालक न्यूरोसर्जन डॉ नवीन राम दारू का बताया कि आरोग्यम की स्थापना ऐसे स्थानीय मरीजों की सेवा के लिए की गई है जिन्हें पहले दूसरे शहरों में जाकर इलाज करवाना पड़ता था किडनी की पथरी से लेकर कैंसर तक पेशाब की नालियों का सिकुड़ना या उनमें अवरोध उत्पन्न होना जैसी बीमारियों के लिए यहां अत्याधुनिक दूरबीन पद्धति से इलाज की सुविधा विकसित की गई है किसके साथ ही मूत्र संस्थान के जटिल से जटिल रोगों का इलाज यहां किया जाता है उन्होंने बताया कि कई बार रोगी की हालत इसलिए बिगड़ जाती है क्योंकि उनके रोग के लक्षणों की पहचान नहीं हो पाती इसलिए राज्यों के चिकित्सकों को अपग्रेड करने के लिए विशेषज्ञ कार्यशालाओं का भी आयोजन आरोग्यम में किया जाता है दिल्ली सहित देश के दूसरे हिस्सों से प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट एवं यूरोलॉजिस्ट को इन कार्यशाला में आमंत्रित किया जाता है जो रोगी का इलाज करने के साथ ही इन चिकित्सकों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं आरोग्यम का लक्ष्य किडनी एवं मूत्र संस्थान के जटिल रोगों की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए चिकित्सकों को तैयार करना भी है ताकि रोग गंभीर अवस्था तक न पहुंचे
Author: Deepak Mittal









