कालकाजी सीट पर AAP से दो उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, CM आतिशी के बाद दूसरी महिला कौन?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Delhi Poll 2025: कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी (Atishi) के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार के तौर पर रेखा नाम की एक और महिला उम्मीदवार ने पर्चा भरा है. हलफनामे के मुताबिक, रेखा की उम्र 46 साल है और गोविंदपुरी की निवासी हैं.

सीएम आतिशी ने आज (14 जनवरी) को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है.

आतिशी ने लाजपत नगर ने जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. आप के एक नेता ने बताया कि आतिशी सोमवार को रोडशो के बाद नामांकन दाखिल करने वाली थीं लेकिन रोडशो में देरी के कारण वह दोपहर 3 बजे की डेडलाइन तक जिला मजिस्ट्रेट के दफ्तर नहीं पहुंच पाईं. आतिशी के सामने बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा है. अलका लांबा ने भी नामांकन दाखिल कर लिया है.

कालकाजी के प्रत्याशियों का राजनीतिक सफर

अलका लांबा पहले भी विधायक रह चुकी हैं. वह पांच साल तक आप में भी रही हैं लेकिन 2019 में उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर ली थी. वहीं, रमेश बिधूड़ी 2003, 2008 और 2013 में तुगलकाबाद सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह दो बार के सांसद भी हैं.

करीब 11 हजार वोटों से पिछला चुनाव जीती थीं आतिशी

2015 से कालकाजी सीट पर आप का वर्चस्व रहा है. 2015 में अवतार सिंह और फिर 2020 में आतिशी ने चुनाव जीता था. आतिशी को 2019 में आप ने पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. आतिशी ने 2020 में बीजेपी के धरमबीर को हराया था जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस की शिवानी चोपड़ा रही थीं. आतिशी को 55,897, धरमबीर को 44,504 और शिवानी को 4,965 वोट मिले थे.

कालकाजी में करीब 2 लाख हैं वोटर

कालकाजी विधानसभा सीट पर कुल वोटरों की संख्या 1,94,515 है. इनमें 1,06,893 पुरुष और 87,617 महिला मतदाता है. इसके अलावा पांच ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी को कराए जाएंगे और 8 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *