कांदुल में साहू समाज के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती उत्साह के साथ मनाया गया

तरुण साहू अर्जुंदा नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख
अर्जुंदा,ग्राम कांदुल में ग्रामीण साहू समाज के तत्वाधान में भक्त माता कर्मा जयंती बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा कर्मा माता का आरती पूजा आरती पूजा एवं दीप प्रज्वल उद्बोधन किया गया तत्पश्चात मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा निकाला जाएगा और ग्रामीण साहू समाज भवन से शोभायात्रा निकल कर गली भ्रमण करते हुए एवं बीच-बीच में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम मटिया ग्राम शानदार प्रस्तुति किया गया इसी कुछ ग्रामीण के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति किया गया,,
जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में उमाशंकर साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ अर्जुंदा अध्यक्षता पदुमलाल साहू ग्रामीण साहू समाज कांदूल विशेष अतिथि प्रतिभा देवदास ग्राम पंचायत सरपंच कांदुल पंकज चौधरी मीडिया प्रभारी प्रदेश संघ शिव कुमार साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू अर्जुंदा शैलेंद्र कुमार साहू अध्यक्ष परीक्षेत्रीय साहू समाज कांदुल लखन लाल सोनबोईरव धन्नालाल साहू एवं सह संयोजक दानेश्वर प्रसाद साहू तहसील साहू संघ अर्जुंदा
भक्त माता कर्मा की सहयोग भरोसा राम साहू एवं मोहनलाल साहू दीनदयाल साहू देवेंद्र साहू नरोत्तम साहू गिरवर प्रसाद साहू ओम कमलू साहू मोतीलाल साहू रूपलाल साहू गोविंद साहू बलराम साहू एवं समस्त ग्रामीण साहू समाज ग्राम कांदुल ठाकुर देव चौक गली भ्रमण करते हुए शीतला माता मंदिर पूजा अर्चना कर पुनाह मां दंतेश्वरी प्रांगण में पहुंचा इसी के साथ मां कर्मा माता की कृपा से बे मौसम को देखते हुए माता की कृपा से बहुत शांतिपूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया,,000





तरुण साहू अर्जुंदा नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्लाक प्रमुख
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)**नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Author: Deepak Mittal









